Tuesday, April 18, 2023

Livenewsinfo - Benefits of eating cardamom

 


Live News Info में आपका स्वागत है दोस्तों अगर आप इलायची के फायदों के बारे में जानते है तो अच्छी बात है अगर नहीं जानते तो यह खबर आपके लिए है दोस्तों इलायची के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में बताएँगे। और जैसा की आप सब जानते हैं कि इलायची का हर घर में इस्तेमाल किया जाता है। और इसके साथ साथ इलायची का इस्तेमाल पान-मसालों में भी किया जाता है क्योकि इलायची में काफी औषधीय गुण पाए जाते है जोकि हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है और इलायची दो तरह की होती है एक होती है काली और एक हरी। हरी इलायची का उपयोग पूजा-पाठ और कई चीजों में किया जाता है और काली इलायची का इस्तेमाल मसाले बनाने के लिए किया जाता है। 

Benefits of Cardamom  इलायची के फायदे -

1. मुंह में बदबू और छाले को दूर करने में फायदेमंद - जिन लोगो के मुंह से बदबू आती है और जिनके मुंह में छाले हो रखे हो तो आप इलायची के इस्तेमाल से इनको ठीक कर सकते है

2. गुप्त रोग और यौन रोग में फायदेमंद - जिन लोगो को किसी वजह से सेक्स रोग या फिर गुप्त रोग की परेशानी है तो इसके लिए आप रात को सोते वक्त दूध में इलायची को अच्छे से उबालकर और शहद मिलाकर पी ले। यह नुस्खा रामबाण का काम करेगा।

3. एसिडिटी और पेट की परेशानी में फायदेमंद - जिन लोगो को गैस-एसिडिटी और पेट की परेशानी है तो आप हमेशा खाना खाने के बाद इलायची जरूर खाये। इलायची आपके खाने को पचाने में काफी मदद करती है।

4. उल्टी की परेशानी में फायदेमंद -  जिन लोगो को उल्टियां हो रही हो वह एक बड़ी इलायची को थोड़े से पानी में अच्छे से उबाल ले और फिर उस पानी को पीने से उल्टियां बंद हो जाएँगी 

5. सांस की बीमारी में फायदेमंद - जिन लोगो को सांस की बीमारी है उनके लिए इलायची बेहद फायदेमंद है। दरअसल हरी इलायची से फेफड़ों में रक्तसंचार तेज गति होने लगता है और इससे सांस लेने की समस्या जैसे अस्थमा, तेज जुकाम और खांसी जैसे रोगों में भी काफी फायदेमंद सावित है 

6. अच्छे से नींद न आना में फायदेमंद - जिन लोगो को ठीक से नींद नहीं आती है उनको अच्छी नींद पाने के लिए इलायची खानी चाइये। इलायची खाने से आपको पूरी अच्छी तरह नींद आने लग जाएगी।

और भी कई रोगो में इलायची के इस्तेमाल को काफी फायदेमंद माना गया है 

No comments:

Post a Comment

Live News Info papaya benefits जानिए सर्दी खासी से बचने के लिए क्या करना होगा

Livenewsinfo Health Tips - आज मै अपनी पोस्ट की सुरुवात करूँगा हेल्थ टिप्स से क्योकि सबसे पहले सेहत बाकी बाद में. जिन लोगो को बार बार सर्दी ख...