Tuesday, April 18, 2023

Live News Info - Benefits of date palm


 

हेलो दोस्तों Live News Info में आपका स्वागत है दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ऐसी चीज की जिससे आप अपने आप को फ़ीट और मजबूत बना सकते है और जी हां हम बात कर रहे है छुहारे की और  कुछ ही दिन छुहारे खाने से आपको अपने शरीर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। क्योकि छुहारा एक मेवा है जिसे खजूर को सुखाकर बनाया जाता है। छुहारा खाने के कई फायदे हैं इसमें विटामिन, आयरन, कैल्शियम, जिंक और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में  पाया जाता है।


छुहारे खाने का असली मजा और फायदा आपको सर्दी के मौसम में होगा क्योकि छुहारे गर्म होते है। और अगर आप अपने आप को कमजोर महसूस करते है और आप अपना वजन बढ़ाना चाहते है। तो आप छुहारे को रोजाना दूध में उबालकर दूध और छुहारे खाने से आपका शरीर मजबूत तो बनेगा ही और साथ में आपका वजन भी बढ़ेगा।

इसके साथ साथ अगर आपको सर्दी के मौसम में झुखाम, खासी जैसी दिक्कत रहती है तो आप छुहारे को दिन में 2-3 बार घी में भूनकर खाने से आपको आपकी इस परेशानी से राहत मिलेगी। और जिनको कब्ज की दिक्कत रहती है उनके लिए काफी मददगार होगा। 

No comments:

Post a Comment

Live News Info papaya benefits जानिए सर्दी खासी से बचने के लिए क्या करना होगा

Livenewsinfo Health Tips - आज मै अपनी पोस्ट की सुरुवात करूँगा हेल्थ टिप्स से क्योकि सबसे पहले सेहत बाकी बाद में. जिन लोगो को बार बार सर्दी ख...